इस वक्त दुनिया के कई देशों से खबर आ रही है कि कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. इसका असर भारत में भी हो उससे पहले सरकार सतर्क नजर आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने राहुल गांधी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रद्द करने की मांग की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए. अगर कोविड- प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो तो भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किया जाए.
मनसुख मांडवीया ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो. मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए. यात्रा में सिर्फ वैक्सीनेटेड लोग ही हिस्सा लें, सुनिश्चित किया जाए. यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे लिखा है कि अगर प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को देश हित में स्थगित किया जाना चाहिए.