बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी तीसरी शादी और अपकमिंग फिल्म दोनों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल आमिर और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला करते हुए तलाक की खबरों को सोशल मीडिया के जरिए फैन्स संग साझा किया।
सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने की खबरें सामने आने के बाद सुर्खियां आई कि आमिर खान एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ तीसरी शादी करने वाले हैं। हालांकि आमिर और फातिमा दोनों ने इन खबरों का खंडन करते हुए ने अफवाह करार दिया।
खैर इन दिनों आमिर खान की बेटी इरा खान भी लगातार चर्चाओं में छाई में है। दरअसल आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
वायरल हुई इरा की नई तस्वीरे
हाल ही में इरा ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे और आमिर खान के साथ क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने अपने सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए साझा की। इन तस्वीरों में इरा पिता आमिर खान के साथ पोज देती नजर आई।
इरा ने इस दौरान डार्क ग्रीन कलर की स्कर्ट के साथ वाइट क्रॉप टी-शर्ट कैरी की थी। बता दे इरा खान इन दिनों यूरोप में है और अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं।
हाल फिलहाल वायरल हुई तस्वीरों में इरा खान अपने बॉयफ्रेंड को किस करती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इरा और नूपुर की रोमांटिक तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। वहीं दूसरी वायरल फोटो में इरा और नूपुर एक दूसरे की आंखों में देखते हुए एक दूसरे से प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है।
बता दे इरा खान ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू ना किया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव सहित हर दिन के मस्ती भरे वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा करती है।