Brahmastra Box Office Collection: ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही धुआंधार कमाई शुरू कर दी थी और फिल्म का जलवा अब तक बरकरार है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म का विरोध सोशल मीडिया पर हो रहा था. कुछ लोग इसके बायकॉट की बात कर रहे थे.
बॉलीवुड की फिल्मों का विरोध कुछ समय से सोशल मीडिया पर हो रहा था. ठीक उसी तरीके से रणबीर और आलिया की फिल्म का विरोध भी हुआ लेकिन इसकी कमाई पर इस विरोध का कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है. फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है.
फिल्म कमाई के मामले में जिस तरीके से आगे बढ़ रही है उससे इतना तो साफ हो चुका है कि यह फिल्म जल्दी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी. ‘ब्रह्मास्त्र’ की अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने महज 5 दिनों में 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है इसी के साथ छठे दिन का कलेक्शन भी जोड़ लिया जाए तो फिल्म की कमाई करीब 161 करोड़ रुपए हो गई.
View this post on Instagram
रणबीर और आलिया की इस फिल्म ने सूखे बॉक्स ऑफिस पर फिर से जान फूंक दी है. सिनेमाघरों की खोई हुई रौनक लौट आई है. इस फिल्म ने 37 करोड़ का कलेक्शन करके धमाकेदार ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म में दूसरे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो भी किया है.
[…] बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) विवादों में फंसी हुई नजर आ रही हैं. दरअसल ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से वह शादी करना चाहती थी, ऐसी खबरें आ रही हैं. सुकेश चंद्रशेखर से दूर रहने की सलाह उन्हें दी गई थी, लेकिन उन्होंने नहीं मानी. यह दावा इकोनामिक ऑफेंस विंग के एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने किया है. […]