केरल की कांग्रेस इकाई ने गुरुवार को तिरुअनंतपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद बीबीसी डॉक्युमेंट्री (BBC Documentary) की स्क्रीनिंग की है. केंद्र सरकार ने इसे झूठा और प्रेरित ‘प्रचार’ कहकर प्रतिबंधित कर दिया था. 2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री मोदी की राजनीति पर आधारित दो भाग की श्रृंखला की स्क्रीनिंग में देशभर के विपक्षी दलों और फ्री स्पीच कार्यकर्ताओं के आंदोलनों को भी इसमें दिखाया गया है.
केरल में डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary on Modi) की वजह से कांग्रेस के भीतर भी विवाद खड़ा हो गया है. पार्टी के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी ने हाल ही में ट्वीट वापस लेने के लिए असहिष्णुता से दबाव डालने का आरोप लगाते हुए पार्टी को छोड़ दिया है. उन्होंने कांग्रेस के रुख को खारिज करते हुए कहा है कि बीबीसी डॉक्युमेंट्री को दिखाना एक खतरनाक मिसाल है.
वही तिरुअनंतपुरम से लोकसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा था कि उनका तर्क अपरिपक्व है. अनिल ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि भारतीय जनता पार्टी के साथ तमाम मतभेदों के बावजूद उनका मानना है कि बीबीसी के विचारों को भारतीय संस्थानों के विचारों से अधिक महत्व देना खतरनाक चलन है.
आपको बता दें कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर इस वक्त विवाद जारी है. इसको लेकर जेएनयू कैंपस में भी बवाल हुआ था. 24 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने की घोषणा जेएनयू के छात्रों ने की थी. हालांकि इस स्क्रीनिंग से पहले छात्र संघ कार्यालय में बिजली काट दी गई थी.