FB

फेसबुक काफी ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म है. भारत में बड़े पैमाने पर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कंपनी यूजर्स को एक झटका देने वाली है. फेसबुक का एक फीचर जल्द बंद होने वाला है, जिससे यूजर्स अगले महीने से उस फीचर को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

फेसबुक गेस्ट टीचर को बंद करने वाला है उसका नाम है Neighborhoods. यह हाइपर लोकल फीचर है. इस फीचर को 1 अक्टूबर से बंद कर दिया जाएगा. इस फीचर की मदद से लोग अपने आसपास के लोगों के साथ कनेक्ट कर पाते थे. इसके अलावा वह अपने एरिया में नई जगहों को भी डिस्कवर कर सकते थे.

यह लोकल कम्युनिटी का हिस्सा है. इस फीचर को सबसे पहले कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में साल 2022 में रोलआउट किया गया था. इसमें यूजर्स के पास चॉइस थी कि वह सर्विस को ज्वाइन करके सेपरेट प्रोफाइल बना सकते थे. इसे बड़े स्तर पर अभी जारी नहीं किया गया था. इसको लेकर बताया गया कि मेटा को इसकी अहमियत समझ नहीं आई, इसलिए इसे बंद करने का डिसीजन शायद लिया गया है.

कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई स्पष्टीकरण अभी नहीं दिया गया है. कंपनी अभी cost-cutting पर काम कर रही है. इससे कंपनी को जरूरी मदद मिलेगी. इस फ़ीचर के बंद होने से कंपनी के शेयर होल्डर को भी कोई खास नुकसान नहीं होगा, इस वजह से भी कंपनी ने इसको बंद करने का फैसला किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here