जया किशोरी (Jai Kishori) को देश में कौन नहीं जानता है. आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है. आज अपनी भागवत कथाओं के जरिए उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली है. उनके कथा वाचन और मोटिवेशनल स्पीच को लाखों की तादात में लोग सुनते हैं. कुछ महीने पहले जया किशोरी ने कथा वाचन के दौरान दावा किया था कि मोर और मोरनी शारीरिक संभोग नहीं करते हैं. मोरनी मोर के आंसुओं को पी कर गर्भवती होती है.
यहां पर सवाल यह है कि क्या सच में मोरनी वैसे ही प्रेग्नेंट होती है जैसा कि जया किशोरी ने दावा किया है? आपको बता दें कि जया किशोरी जानी-मानी मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचिका है. उनकी बड़ी तादाद में लोगों के बीच पैठ है. उनकी बातों का काफी असर भी पड़ता है. उनके मोटिवेशनल स्पीच ने न जाने कितने ही भटके हुए लोगों को रास्ता दिखाया है.
कुछ महीने पहले एक कथा वाचन के दौरान उन्होंने दावा किया था कि मोरनी और मोर के बीच संभोग नहीं होता. मोरनी मोर के आंसुओं को पी कर गर्भवती होती है. उनके इस दावे पर अलग-अलग लोगों ने अपनी राय रखी थी. क्या सच में मोरनी मोर के आंसुओं को पी कर गर्भधारण करती है? विज्ञान की नजर मुझ से देखें तो उनके इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है.
विज्ञान के अनुसार मोर और मोरनी शारीरिक संबंध स्थापित करते हैं जिसके बाद मोरनी गर्भ धारण करती है. मोर और मोरनी कई बार प्रेम की मुद्रा में भी देखे जा चुके हैं. जया किशोरी से पहले एक जज ने कहा था कि मोर ब्रह्मचारी होता है, इसलिए उसे राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा दिया गया है. हालांकि ऐसा कुछ नहीं है. यह मिथक पूरी तरह से मान्यताओं पर आधारित है.
जाने-माने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर विजय गोयल ने मोर मोरनी के संबंध बनाने की तस्वीरें खींची हैं और उसे सोशल मीडिया साइटों पर साझा भी किया है. पक्षियों को संभोग करने में 15 सेकंड तक का वक्त लगता है. इस दौरान मोर मोरनी में स्पर्म ट्रांसफर करता है, जिसकी वजह से मोरनी गर्भ धारण करती है.