पटना के खान सर (Khan Sir Video) अपने पढ़ाने के स्टाइल की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन उनका एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खान सर कश्मीर में अलगाववाद पर बात करते सुने जा सकते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग भड़क गए हैं. इस वीडियो को खान सर फैंस के यूट्यूब पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर लोग चैनल को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
खान सर अब लोगों के निशाने पर आ गए हैं. इस वीडियो को यूट्यूब चैनल द्वारा 5 जनवरी को अपलोड किया गया था. वीडियो में खान सर ने लाइव क्लास ली है. लाइव क्लास में तिब्बत बनाम कश्मीर के नाम से शेयर किया गया है. इस वीडियो में खान सर तिब्बत पर चीनी कब्जे के साथ कश्मीर में अलगाववाद पर बातचीत कर रहे हैं.
खान सर बताते हैं कि चीन ने तिब्बत पर 1959 में कब्जा कर लिया था. उसके बाद वहां के लोगों की पिटाई की गई. यहां के लोग आज भी नहीं कहते हैं कि तिब्बत को स्वतंत्र करो. वीडियो में खान सर आगे कहते हैं कि चीन ने तिब्बत के परिवार के सदस्यों को अलग-अलग जगह भेज दिया. परिवार के सदस्य आज तक एक दूसरे की तलाश कर रहे हैं और तिब्बत के आजादी की मांग नहीं उठाते हैं.
खान सर ने वीडियो में आगे कहा है कि आज तक परिवार वाले एक दूसरे को खोज रहे हैं. कश्मीर वाला यही रह गया है. भारत सरकार को चाहिए कि एक को गुजरात भेज दे, दूसरे को कन्याकुमारी भेज दो. एक को बिहार लेकर जाओ लिट्टी चोखा खाना सिखाएंगे लोग और जो ज्यादा पत्थरबाजी कर रहे हैं उन्हें अंडमान निकोबार भेज दो. कश्मीर पूरी तरह शांत हो जाएगा.