markandey-katju

विरोध और बहिष्कार के बावजूद भी शाहरुख खान की फिल्म पठान सफलता के नए आयाम खड़े कर रही है. पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने पठान फिल्म के रिलीज के बाद लगातार ट्वीट कर अपनी राय रखी है. अब मार्कंडेय काटजू ने फिल्म को लेकर कहा है कि यह एवरेज फिल्म है और हॉलीवुड मूवी की सस्ती कॉपी है.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट कर कहां है कि पठान देखने वालों ने मुझे बताया कि यह एक औसत फिल्म है और हॉलीवुड की एक सस्ती कॉपी लगती है. हालांकि यह बॉक्स ऑफिस में इसलिए हिट हो गई है, क्योंकि इसके लिए स्मार्ट मार्केटिंग की गई थी और लोगों में जिज्ञासा जग गई.

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान के बहिष्कार के लिए सोशल मीडिया पर एक विशेष अभियान चलाया गया था, इसके बाद भी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब रही है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान साबित हो रही है जो फिलहाल थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस फिल्म के जरिए ऐसी वापसी की है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. जीरो के फ्लॉप होने के बाद सवाल उठने लगा था कि क्या शाहरुख का करियर ग्राफ अब नीचे की तरफ जाने लगा है? इसका जब पठान ने ऐसा दिया कि बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नज़र रखने वाले रिकॉर्ड्स का हिसाब लगाते हुए थक नहीं रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here