विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर विश्व क्रिकेट में एक चर्चा जोर शोर से होती है कि दोनों में बेहतर कौन है. इस सवाल पर फैंस सोशल मीडिया पर काफी रिएक्ट करते हैं. कुछ लोग कोहली को तो कुछ लोग बाबर को बेस्ट मानते हैं. वहीं पूर्व दिग्गज भी इस बहस पर कभी-कभी अपनी राय रखते रहते हैं.
अब भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने इस बहस पर अपनी राय दी है. लेकिन अजहर ने जो कहा है वह यकीनन सोचने वाली बात है. भारतीय पूर्व कप्तान से जब क्रिकेट पाकिस्तान की ओर से बाबर और कोहली को लेकर सवाल किया गया तो अजहर ने केवल 4 शब्दों में रिजेक्ट कर इस बहस को तुरंत ही खत्म कर दिया.
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि किसी भी दो खिलाड़ी की तुलना करना आसान नहीं है. विराट कोहली एक अलग दर्जे के खिलाड़ी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह बाबर आजम से थोड़े आगे हैं. आपको बता दें कि यूएई में इंटरनेशनल क्रिकेट T-20 खेला जा रहा है. हाल के समय में कोहली ने फार्म में वापसी की है और एशिया कप से लेकर अब तक तीन इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं.
अब भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी देखने को मिलने वाला है. 9 फरवरी से यह टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.